उत्तराखंड राज्य के स्कूलों के लिए ओलंपिक शैली की पहली एसएफए चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी ।एसएफए चैंपियनशिप अप्रैल के अंत में शुरू होगी यह घोषणा राजधानी देहरादून के एक निजी होटल में कॉन्फ्रेंस कर की गई इस चैंपियनशिप की कल्पना और इसका आयोजन स्पोर्ट्स फॉर ऑल द्वारा किया जा रहा है ।बहु खेलों की अंतर स्कूल चैंपियनशिप छात्रों को 20 से भी अधिक खेलों में भाग लेने का मौका देगी या अपनी तरह की अनूठी चैंपियनशिप प्रौद्योगिकी से संपन्न स्कूल खेल मंच ।प्रत्येक खेल खेलना में पूर्ण रूप से सुसज्जित मेडिकल स्टेशंस .फूड कोर्ट्स ,खेल कार्यशाला है और मनोरंजन पेश किया जाएगा ताकि बच्चों और उनके माता-पिता को रोमांचक खेल अनुभव मिल सके एक्शन पवेलियन ग्राउंड प्रे परेड ग्राउंड और महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में दिखाई देगा जो सर्वश्रेष्ठ खेल प्रतिभाओं की मेजबानी करने के लिए तैयार है।एसएफए के संस्थापक ऋषिकेश जोशी ने कहा हम उत्तराखंड में बहु प्रतीक्षित एसएफए स्कूल चैंपियनशिप लाकर बहुत खुश हैं क्योंकि इससे बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक मंच मिलेगा और वह उत्तराखंड राज्य द्वारा पेश विश्व स्तरीय सुविधाओं में अपना कौशल प्रदर्शित कर सकेंगे हम खेल विभाग उत्तराखंड सरकार के प्रति अपना आभार व्यक्त करते हैं साथ हीसंस्थापक ऋषिकेश जोशी ने कहा कि हम पहले ही एनसीआर बहु खेल चैंपियनशिप आयोजित कर चुके हैं और हम ओलंपिक एशियन और राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय दल के अधिकारिक पार्टनर्स है हम चार खेल इंडियागेम्स का भी हिस्सा रह चुके हैं और जून में हरियाणा में खेलो इंडिया यूथ गेम्स को निष्पादित करेंगेवही एस एफ ए के संस्थापक निशिथ शाह ने कहा कि हम जर्मनी इजराइल और अन्य देशों से विश्व स्तरीय औद्योगिक की इस चैंपियनशिप के लिए लाख रहे हैं आगे उन्होंने कहा कि प्रत्येक छात्र के लिए विशिष्ट डिजिटल प्रोफाइल किया जाएगा जिसमें आंकड़े रिकॉर्ड और मैच वीडियो होंगे ।वहीं बीते मंगलवार को एक खेल सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें 50 से अधिक स्कूलों और अन्य अतिथियों ने हिस्सा लिया ।