18.2 C
Dehradun
Thursday, November 21, 2024

उत्तराखंड :प्रदेश के सीएम का नाम होगा आज फाइनल पूर्व सीएम धामी को बुलाया गया दिल्ली

देहरादून :उत्तराखंड राज्य में बीजेपी की सरकार बन गई है पर अभी मुख्यमंत्री के नाम पर अभी भी सस्पेंस बना हुआ है। जी हां सीएम बनने के लिए बीजेपी में लॉविंग चल रही है ।तो इस बीच अब खबर आ रही है कि बीजेपी ने प्रदेश के नए सीएम का नाम भी तय कर लिया है सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में बीजेपी आलाकमान की अहम बैठक में नए मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति की मुहर लग गई है वहीं देर रात हुई बैठक में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काफी चर्चा हुई बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अलावा बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड के पर्यवेक्षक राजनाथ सिंह और बीजेपी संगठन महामंत्री बीएल संतोष समेत तमाम बड़े नेता मौजूद रहे।इस बैठक के संपन्न होने के बाद आज उत्तराखंड बीजेपी .पार्टी के तमाम नेताओं को आलाकमान द्वारा दिल्ली बुलाया गया है ।जिनमें पूर्व मुख्यमंत्री सिंह धामी .बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक और बीजेपी उत्तराखंड के संगठन महामंत्री अजय कुमार आदि शामिल है ।वही आजदिल्ली में हाईकमान की एक अहम बैठक होने वाली है अनुमान लगाया जा रहा है किइस बैठक में प्रदेश के नए सीएम के नाम का भी ऐलान किया जाएगा ।मई 19 मार्च को विधानमंडल दल की बैठक के बाद 20 मार्च को प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया जाएगा ।वही आज होने वाली बैठक के लिए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को भी हाईकमान ने दिल्ली बुलाया है । बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष आज पूर्व सीएम पुष्कर सिंह धामी के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन राष्ट्रीय महासचिव संतोष से मुलाकात करेंगे वही मंत्री मदन कौशिक ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया है कि दिल्ली में आज एक अहम होने जा रही है।जिसमें बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और संगठन महासचिव बीएल संतोष भी शामिल रहेंगे विधानसभा चुनाव में खटीमा सीट पर पूर्व सीएम धामी की हार के बाद नए सीएम के नाम पर सस्पेंस बना हुआ है ।तथा यह बैठक अब और भी महत्वपूर्ण हो गई है देखना यह होगा कि अब प्रदेश का मुखिया कौन हो सकता है यह तो बैठक के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा ।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!