उत्तराखण्ड : कर्नल साहब के महंगे जूते ले उड़ा चोर,कर्नल परेशान तलाश में जुटी पुलिस

जनपद नैनीताल के हल्द्वानी से एक अजीबो-गरीब मामला संज्ञान में आया है। यहां हल्द्वानी कोतवाली पुलिस रिटायर्ड कर्नल के जूते चोरी हो गए है जी हाँ सही सुना आपने और पुलिस जूतों की तलाश में जुटी हुई है। वैसे यहां आम आदमी की जेब कट जाए, हत्या हो जाए या फिर किसी की बाइक, कार ही चोरी क्यों न हो जाए पुलिस दस नखरे दिखाने के बाद मामले को सुनती है। उस पर भी संशय बरकार रहता है कि पुलिस रिपोर्ट दर्ज करेगी या नहीं। परन्तु पुलिस ने एक कर्नल के जूता चोरी की रिपोर्ट को शीग्र ही दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
वहीं कोतवाल मनोज रतूड़ी ने बताया कि आस्था विहार पनचक्की चौराहा निवासी रिटायर्ड कर्नल पीसी जोशी के जूते बीती 6 अगस्त को चोरी हो गए थे। रिटायर्ड कर्नल ने बताया कि उनके घर के आगे कुछ कूड़ा बीनने वाले आए थे और वे घर का गेट खोल कर बरामदे में रखे जूतों को उठाकर चलते बनते हैं। कर्नल ने जूतों की कीमत 10,199 रुपये बताई है। यह भी बताया जा रहा है कि जूते चोरी की ये पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है। कर्नल जोशी ने इसकी तहरीर पुलिस को दी है।तथा इस तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जूता चोर की तलाश में जुट गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here