दुनिया भर की उभरती हुई गंभीर समस्याओं में से एक सबसे प्रमुख समस्या है मोबाइल कैमरे के जरिए सेल्फी लेना। जी हां हमें हर दिन सेल्फी लेने के दौरान हुए कई हादसों की खबरें आए दिन सुनने , पढ़ने या फिर देखने को मिलती रहती हैं। तो वहीं इसी क्रम में बीते सोमवार दोपहर करीब दो बजे ऋषिकेश के थाना मुनिकीरेती के अंतर्गत बदरीनाथ राजमार्ग स्थित मालाकुंटी में गंगा नदी तट पर सेल्फी खींचने के चक्कर में एक पर्यटक झूला पुल से नीचे गंगा नदी में जा गिरा।
जिसकी सूचना स्थानीय लोगों ने थाना मुनिकीरेती पुलिस को दी। जहां मौके पर पहुंची थाना मुनिकीरेती पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने गंगा नदी में सर्च अभियान शुरू कर दिया। मगर गंगा नदी में गिरे युवक का कुछ भी पता नहीं चल पाया । तो वहीं इस घटना के बाद से युवक का जीजा बदहवास हालत में है, वह इस घटना के बारे में कुछ बता नहीं पा रहा है।
वहीं मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक उन्हें सूचना प्राप्त हुई की मालाकुंटी में कुछ पर्यटक मौजमस्ती करते हुए झूला पुल पर सेल्फी खींच रहे थे। इस दौरान एक पर्यटक का अचानक से पैर फिसल गया और वह सीधे गंगा नदी में जा गिरा। जाँच करने पर पता चला कि वह पर्यटक अपने जीजा विनोद और दोस्त विक्की निवासी पंजाबी कॉलोनी बुलंदशहर के साथ उत्तराखंड ऋषिकेश घूमने आया था।