राजधानी देहरादून में दो दिन पहले नशा मुक्ति केंद्र से भागी युवतियों ने केंद्र के संचालक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। जिसके बाद से संचालक विद्यादत्त रतूड़ी फरार हो गया है। तो वहीं वॉर्डन विभा सिंह को पुलिस द्वारा अरेस्ट कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार एक युवती की तरफ से केंद्र की वॉर्डन और संचालक पर क्लेमेनटाउन थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है।
बता दें कि विगत पांच अगस्त की शाम को चारों युवतियां गेट का ताला लगाकर कर भाग गईं थीं। पुलिस ने उक्त युवतियों को कोतवली क्षेत्र से बरामद किया था। उनमें से एक युवती के मुताबिक नशा मुक्ति केंद्र का संचालक सभी से दुष्कर्म जैसा घिनौना काम करता था।देहरादून में पिछले सप्ताह भी एक नशा मुक्ति केंद्र से आठ युवक भाग गए थे। पुलिस ने युवतियों की खोजबीन शुरू कर दी थी।वहीं क्लेमेंटटाउन के एसओ धर्मेंद्र रौतेला ने बताया था कि प्रकृति विहार, टर्नर रोड पर वॉक एंड विन साबर लिविंग होम एंड काउंसिलिंग सेंटर (नशा मुक्ति केंद्र) है। यहां पांच युवतियां भर्ती थीं। इनमें से चार गुरुवार शाम वार्डन को चकमा देकर भाग गयी ।