13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

उत्तराखंड:प्रदेश में आगामी दो दिन 5 जिलों में मौसम बढ़ा सकता मुश्किलें बारिशऔर बर्फबारी का अलर्ट

अगले दो दिन प्रदेश के पांच जनपदों में मौसम खराब रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बारिश के साथ बर्फबारी होने का अनुमान जताया है। ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, हालांकि चार मार्च को राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। जिन जिलों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है, उनमें उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जैसे जिले शामिल हैं। यहां रहने वाले लोग सावधान रहें।
अगले 24 घंटों की बात करें तो बुधवार को प्रदेश के मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा, हालांकि पहाड़ों में हल्की बारिश के आसार बने हुए हैं। इन दिनों उत्तराखंड में मौसम के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं। कहीं चटख धूप गर्मी का अहसास करा रही है, तो कहीं बारिश और बर्फबारी से ठिठुरन बरकरार है।बीते मंगलवार के दिन गढ़वाल के ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहा। वहीं दिनभर चटख धूप खिली रही, हालांकि दोपहर बाद ठंडी हवाएं चलने लगीं, जिससे धूप का असर कम हो गया। वहीं कुमाऊं के ऊंचाई वाले इलाकों में दोपहर बाद हल्की बारिश और बर्फबारी हुई।
यहां दोपहर तक धूप खिली , लेकिन शाम होते-होते मौसम बदलने लगा । वहीं जनपद पिथौरागढ़ ले के ऊंचे हिमालयी क्षेत्र सहित मुनस्यारी के ऊंचाई वाले इलाकों खलिया और पातलथौड़ तक हिमपात होने लगा। आसपास के इलाकों में बूंदाबांदी भी हुई, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई। बागेश्वर के पिंडारी, कपकोट, गरुड़ और अल्मोड़ा में भी बारिश हुई है। तो वहीं मैदानी जनपदों की बात की जाय तो इन जिलों में तापमान में इजाफा होने लगा है। अगले दो दिन मैदानी इलाकों में मौसम शुष्क रहने और पहाड़ी इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश-बर्फबारी के आसार हैं।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!