उत्तराखंड मौसम अपडेट :मौसम विभाग द्वारा भारी बारिश की चेतावनी- SDRF अलर्ट

मौसम विभाग द्वारा राज्य में आगामी 02 दिनों में भारी से बहुत भारी वर्षा/तीव्र बौछार/गर्जना/आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गयी है। जिसके दृष्टिगत सेनानायक SDRF  नवनीत सिंह के आदेशानुसार राज्य में व्यवस्थापित SDRF की सभी टीमों को अलर्ट अवस्था मे रखा गया है।

मानसून काल के दौरान अतिवृष्टि से बाढ़, भूस्खलन, बादल फटना इत्यादि घटनाये होती रहती हैं जिससे जान माल की हानि का भय बना रहता है।

किसी भी प्रकार की आपदा के दौरान जान माल की हानि के न्यूनीकरण एवं तत्काल प्रतिवादन हेतु SDRF की रेस्क्यू टीम पूर्व से ही संवेदनशील स्थानों पर स्थापित है। मानसून काल मे आपदाओं की संभावना अत्यधिक बढ़ जाती है जिस हेतु SDRF की टीमें मय रेस्क्यू उपकरणों के अलर्ट रहती है।

मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के बाद तत्काल ही सेनानायक महोदय के आदेशानुसार राज्य भर में SDRF रेस्क्यू टीमों को किसी भी आपात स्तिथि में तत्काल प्रतिवादन हेतु अलर्ट कर दिया गया है साथ ही SDRF कंट्रोल रूम को भी निर्देशित किया है कि सूचनाओं के आदान प्रदान तत्काल किया जाए जिससे किसी भी घटनास्थल पर समय से पहुँच कर रेस्क्यू कार्य सुचारू किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here