चमोली: उत्तराखंड राज्य में इन दिनों मौसम के तेवर बदलते हुए अलग-अलग रंगों में दिखाई दे रहे हैं। राजधानी देहरादून में दिन में चिलचिलाती धूप रहती है तो शाम होते-होते अचानक हल्की बारिश हो जाती है। बारिश के साथ-साथ तेज हवा और गर्जन भी हो रही है। तो वहीं रविवार को ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों में आकाशीय गरज के साथ बारिश हुई और मैदानों में आंधी चली। अब मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया है। रविवार को देहरादून समेत अन्य मैदानी जनपदों में 60 से 70 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलीं।
अंधड़ के चलते कई स्थानों पर पेड़ और बिजली के पोल भी गिर गए। इससे काफी नुकसान होने की भी सूचना है। तो उधर पर्वतीय क्षेत्रों में कई जगहों पर गरज के साथ बौछारें और आकाशीय बिजली गिरने की घटनाएं भी हुईं। पश्चिमी विक्षोभ व बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने चक्रवात की वजह से मौसम में बदलाव की संभावना बनती नजर आ रही है। मौसम विभाग ने रविवार को कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में अनेक स्थानों एवं मैदानी इलाकों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है। प्रदेश के मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के मुताबिक 23 और 24 मई को नैनीताल, बागेश्वर, और पिथौरागढ़ आदि जनपदों में कहीं-कहीं भारी बारिश के आसार हैं। साथ ही ओलावृष्टि और तेज आंधी को लेकर अलर्ट भी जारी कर दिया गया है। उधर चार धाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा पर निकल रहे हैं तो मौसम का मिजाज देखकर ही निकलें। अन्यथा आपको भी हो सकती है मौसम के चलते दिक्कतें।