प्रदेश में मार्च महीने में कुछ दिनों से गर्मी का असर खूब देखने को मिल रहा है।दिन-ब-दिन लगातार चढ़ रहे पारे से लोग बेहाल होते नजर आ रहे हैं,यही नहीं बल्कि दिन में तो चटक धूप में लोगों को घरों से निकलने में मुश्किल है हो रही है तो वही यदि बात करें आज यानी कि बुधवार की तो गर्मी से राहत मिलने की संभावना नजर नहीं आ रही है ।राज्य में शुष्क मौसम के बीच पारा लगातार चढ़ता हुआ नजर आ रहा है।बीते बीते कोइस सालअब तक का सबसे गर्म दिन रहा राजधानी देहरादून समेत कई मैदानी क्षेत्रों में तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया मौसम विभाग ने आगामी 2 दिन तापमान में और भी बढ़ोतरी होने की आशंका जताई है तो वहीं पश्चिम विक्षोभ और चक्रवाती प्रवाह के कमजोर पड़ने के चलते इस बार मार्च में सामान्य से 96% कम बारिश दर्ज की गई है जबकि तापमान भी लगातार पड़ रहा है तो वही मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक उत्तराखंड राज्य में फिलहाल मौसम शुष्क रहेगा अगले दो दिनों में अधिकतर क्षेत्रों में तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है।