Dehradun में खुला Uttarakhand का सबसे बड़ा ‘Mall’, इन खासियतों को जानने के बाद खुद को जाने से रोक नहीं पाएंगे

उत्तराखंड के सबसे बड़े मॉल मॉल आफ देहरादून का शुभारंभ किया। मॉल आफ देहरादून का उद्घाटन पेसिफिक ग्रुप के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अभिषेक बंसल ने किया। यह मॉल 1071008 वर्ग फुट क्षेत्र में फैला हुआ है। पहले दिन खरीदारी करने के साथ ही लोगों ने लोकगायिका प्रियंका मेहर के गीत सुने।

यहां उत्तराखंड का स्थानीय भोजन को फूड कोर्ट में महत्वपूर्ण स्थान दिया है।मुख्य आकर्षण प्राइड वाल का अनावरण रहा। जिसमें उत्तराखंड के पारंपरिक व्यंजनों, सांस्कृतिक प्रदर्शनों, परिदृश्यों, आधुनिक व ऐतिहासिक स्थलों का जश्न मनाने वाली एक थ्रीडी कला दिखाई गई। हमने वास्तुशिल्प के माध्यम से राज्य की जीवंत संस्कृति, स्वादिष्ट व्यंजन, पर्यटन के अवसरों व शांत वातावरण को उजागर किया है। यहां उत्तराखंड का स्थानीय भोजन को फूड कोर्ट में महत्वपूर्ण स्थान दिया है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here