प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार यानि की आज सुबह 8 बजे मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बस दुर्घटना स्थल डामटा उत्तरकाशी जाएंगे। आपको बता दे की बीते 5 जून की शाम थाना बड़कोट द्वारा एसडीआरएफ टीम को सूचित किया गया कि थाना पुरोला क्षेत्र अंतर्गत डामटा से 04 km आगे रिखाऊँ खड्ड के पास एक यात्री बस खाई में गिर गयी है। जिसमें 28 से 30 लोगों की होने की संभावना है।
जो की 150 मीटर गहरी खाई में गिरी हुई है।हरिद्वार से यमुनोत्री की और जा रही चारधाम यात्रियों से भरी बस रविवार शाम 200 फीट गहरी खाई में जा गिरी । इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो गई। घटना की सूचना पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान उत्तराखंड पहुंचे। तथा उन्होंने मृतकों के परिवारों को 5-5 लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है।सीएम पुष्कर सिंह धामी ने घटनास्थल पर पहुंच कर संवेदना व्यक्त की। उन्होंने कहा कि घटना की मजिस्ट्रेटी जांच के आदेश दे दिए गए हैं। स्थानीय लोगों ने मुख्यमंत्री के समक्ष नारजगी व्यक्त की और कहा कि जहां घटना हुई वहां सड़क बहुत संकरी है। इसका चौड़ीकरण किया जाए।
मुख्यमंत्री धामी और शिवराज सिंह चौहान ने घटनास्थल का जायजा लिया और मृतकों के प्रति संवेदना व्यक्त की। सीएम शिवराज चौहान उन यात्रियों से भी मिले जो दूसरी बस में सवार थे। मुख्यमंत्री शिवराज ने कहा कि रक्षा मंत्री से हवाई जहाज मांगा गया है ,जो की दो बजे तक जौलीग्रांट पहुंच जाएगा। उसके बाद सभी शवों को खजुराहो एयरपोर्ट पर उतारा जाएगा। जहां से गाड़ियों की व्यवस्था की गई है , ताकि शवों को उनके घर तक पहुंचाया जा सके।