इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में छाए हुए हैं ओनिक्स कलर स्टोन के बहुत ही आकर्षक आइटम  

देहरादून में इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में ओनिक्स कलर स्टोन से बने हुए सैकड़ो आइटम आज आकर्षण का मुख्य केंद्र बने रहे I मेले में पहुंचे हजारों लोगों ने ओनिक्स स्टोन के बेहतरीन हैरतअंगेज कलाकारी वाले आइटमों को देखकर हैरानी भी व्यक्त की I ऐसी कलाकारी देखकर मेले में आए दर्शकों की आंखों में एक शानदार चमक देखते ही नजर आ रही थी और उनमें इन कलर ओनिक्स स्टोन आइटमों की खरीदारी का उत्साह देखते ही उमड़ रहा था I

स्थानीय रेस कोर्स में विशाल ग्राउंड के अंदर चल रहे इस आकर्षक एवं भव्यतम मेले में आज साथ में दिन लोगों में खरीदारी के लिए बहुत ही अधिक उत्साह का माहौल देखा गया I इस मेले में आज मुख्य रूप से अफगानिस्तान के काबुल से आए ओनिक्स कलर स्टोन से निर्मित बहुत ही आकर्षक आइटमों के आकर्षण ने अपनी विशेष छटा बिखेरे रखी I ओनिक्स स्टोन के स्टाल संचालक जमशेद आलम और शौकत अली ने रंगीन पत्थरों को तराशकर निर्मित किए गए बेहतरीन आकर्षक साज सज्जा वाले भिन्न-भिन्न उत्पादों

के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि उनका एक खिदमत ग्रुप है जो कि भिन्न-भिन्न देशों में अपने बेहतरीन से बेहतरीन निर्मित किए गए रंगीन स्टोन उत्पादन को बतौर डिमांड लेकर पहुंचते हैं और वहां पर अच्छी खरीदारी हो जाती है I उन्होंने बताया कि ओनिक्स स्टोन आइटमों में बहुत ही आकर्षक कलरफुल आइटम मौजूद हैं I चाहे वह वाटर फव्वारा हो, शतरंज के खिलाड़ियों के शौकीनों हेतु विशाल चैस बोर्ड हों, शेर, हाथी, शिप वॉच, लैंप, वाश बेसिन, आकर्षक प्लेट, पेपर वेट, हावन दस्ता, वाइन ग्लास ही क्यों न हों, यह सभी आइटम बेहतरीन आकर्षक बनाने के लिए बहुत ही मेहनत से निर्मित किए गए हैं I

पिछले 7 दिनों से निरंतर आकर्षण का मुख्य केंद्र देहरादून के विशाल ग्राउंड में बने इस मेले में खरीदारी का निरंतर सिलसिला बना हुआ है I इसी के तहत इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में और भी बहुत से उत्पाद बेहतरीन आकर्षक बयां कर रहे हैं I मेले के मीडिया कोऑर्डिनेटर किशोर रावत ने आज जानकारी में बताया कि आज एक सप्ताह का समय इस ट्रेड फेयर को हो गया है, जिसमें कि अब तक लाखों की संख्या में यहां पहुंच चुके खरीदारों, दर्शकों ने मैं भारी भरकम उत्साह देखा गया I

मुख्य बात यह है कि आयोजित इस इंडिया इंटरनेशनल ग्रैंड ट्रेड फेयर में महिलाओं का आकर्षण भिन्न-भिन्न परिधानो, घरेलू बेहतरीन से बेहतरीन सामान की खरीदारी किए जाने, स्वाद से भरपूर आइटमों को खरीदने के अलावा, घूमने में खासी दिलचस्पी दिखाई जा रही है I

कोलकाता के स्टॉल गोल्ड प्लेटेड ज्वैलरी में आर्टिफिशियल ज्वेलरी को खरीदने के लिए आज भी महिलाओं के दिलचस्प दिखाई दी I आकर्षण बिखेरते खूबसूरत ब्रेसलेट, चैन, कंगन, हाथ का चूड़ा, आकर्षक हार, चूड़ियां मेले के आकर्षण में चार चांद भी लगाए हुए हैं I फूड स्टालों पर भी मुख्य रूप से महिलाओं एवं नौजवानों की खासी भीड़ भी देश के भिन्न-भिन्न फूड आइटमों के स्वाद लेने के लिए बनी रही I

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here