धर्मपुर विधानसभा के अंतर्गत दीपनगर वार्ड में शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोविड19 की वैक्सीन विगत फरवरी माह से लगाई जा रही है। इस केन्द्र पर अभी तक 45वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को ही वैक्सीन लगाई जा रही थी। वहीं स्थानीय पार्षद दिनेश प्रसाद सती ने 18से45वर्ष आयुवर्ग के टीकाकरण के लिए पूर्व में सीएमओ को ज्ञापन दिया था। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहाँ पर 18-45 वर्ष के बीच के आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू कर दिया गया है।
पार्षद ने बताया कि प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर अधिक भीड़ होने के आसपास रहने वाले लोगों की परेशानियों को देखते हुए एसडीम सदर से बात की गई। तथा दीपनगर स्थित पूर्वमाध्यमिक विद्यालय में व्यवस्था करवाकर कर वैक्सीन केन्द्र बनाया गया।वहीं विद्यालय में आज से 18-45वर्ष आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण आरम्भ किया गया है। फिलहाल इस केंद्र पर वैक्सीनेशन हेतु ऑनलाइन पंजीकरण एवं स्लॉटबुकिंग कर ही वैक्सीन लगवाई जा सकती है। चुंकि दीपनगर वार्ड बस्ती बाहुल्य क्षेत्र है जहाँ अधिकतर लोगों के पास स्मार्ट फोन नही होता है और ना ही उन्हें ऑनलाइन पंजीकरण व स्लॉट बुकिंग करना आता है।
ऐसी स्थिति में उनका टीकाकरण कैसे हो पाएगा। इसे देखते हुए निकट भविष्य में पुनः सीएमओ से बात कर ऑफलाइन पंजीकरण कर वैक्सीन लगवाने के लिए कहा जाएगा। पार्षद सती ने आज सुबह विद्यालय प्रांगण पर स्थित केंद्र में जाकर स्थितियों का निरीक्षण किया तथा टीकाकरण के लिए आए युवाओं से बात की साथ वैक्सीन लगवाने के लिए जनमानस को प्रोत्साहित किया।