वैसे तो स्नेह और प्यार के इजहार को किसी विशेष दिन की जरूरत नहीं, लेकिन वेलेनटाइन डे प्रेमी युगल के लिए खास होता है। इस दिन एक-दूसरे से अपने प्यार का इजहार करने के साथ ही युगल इस दिन को यादगार बनाना चाहते हैं। इसके अलावा यह दिन अपने प्रियजनों के प्रति स्नेह प्रकट करने का भी मौका है। आज वेलेनटाइन डे को लेकर दून के युवा उत्साहित नजर आ रहे हैं। हालांकि, विधानसभा चुनाव होने के कारण युवा पहले वोट डालने का संकल्प ले रहे हैं।
प्यार का पर्व वेलेनटाइन डे मनाने के लिए दून के युवा तैयार हैं। आज मतदान के साथ-साथ युवा अपने साथी के साथ समय बिताने और प्रेम का इजहार करने को बेताब हैं। इस दिन लंबे इंतजार के बाद प्रेमी अपने दिल की बात होंठों पर लाते हैं। वहीं, विवाहित जोड़े भी इसे लेकर खासा उत्साहित हैं। बाजार में भी इस मौके को स्पेशल बनाने के लिए खास तैयारियां की गई हैं। लाल रंग के गुलाब, चाकलेट, गिफ्ट्स, ग्रीटिंग कार्ड, परफ्यूम, ज्वेलरी बाक्स, घड़ी, साफ्ट ट्वायज से दुकानें सजाई गई हैं। रेस्टोरेंट और होटलों में भी खास सजावट की गई है।