भु वैकुंठ नगरी बद्री पुरी जहां आजकल 6 मास के लिए कपाट खुले हुए हैं, हालांकि अभी बाहरी लोगों के लिए प्रवेश करना मना है, जहां आजकल पांडुकेश्वर के ग्रामीण बद्रीनाथ में अपनी अपनी खेती कर रहे हैं, और साथ में अपने पालतू जानवरों को लेकर बद्रीनाथ में रहा करते हैं हर प्रतिवर्ष, बताते चलें कि श्री सत्य साईं मिशन द्वारा आजकल पूरे बद्री पुरी में जगह जगह हरे वृक्ष लगाए जा रहे हैं, श्री सत्य साईं मिशन के अध्यक्ष धीरज मेहता ने बताया कि श्री सत्य साईं मिशन हर वक्त गरीब असहाय लोगों के साथ खड़ी रहती है, और इस बार श्री सत्य साईं मिशन द्वारा यह निर्णय लिया गया की बद्रीनाथ में पेड़ पौधों की बहुत कमी है । जिसको लेकर श्री सत्य साईं मिशन इस बार पूरे बद्री पुरी में हरे वृक्ष लगा रही है। जिससे पूरे बद्री पुरी में आने वाले समय में यहां पर पहुंचने वाले लोगों को ऑक्सीजन की कमी नहीं होगी, और साथ में पूरे बद्री पूरी में लोग स्वस्थ रहेंगे। श्री सत्य साईं मिशन के सेवा करने वाले भक्तों ने बताया कि एक वृक्ष 10 पुत्र समान, पांडुकेश्वर की महिलाएं एवं पुरुष बद्रीनाथ में जगह जगह खूब हरे वृक्ष लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं। आप तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि किस प्रकार बद्रीनाथ में महिलाएं एवं कुछ सामाजिक कार्यकर्ता पूरे बद्री पूरी को हरे पेड़ों से वहां की भूमि को खूबसूरत बनाने पर लगे हुए हैं। यदि पूरे बद्रीनाथ में खूब संख्या में हरे वृक्ष लगाए जाते हैं तो आने वाली पीढ़ी भी बद्रीनाथ में स्वस्थ रह सकती है, अब वह दिन दूर नहीं जब पूरे बद्री पूरी में हजारों लाखों की संख्या में तरह-तरह के वृक्ष देखने को मिल सकते हैं। श्री सत्य साईं मिशन आजकल सभी लोगों से निवेदन कर रहा है कि आइए बद्रीनाथ में अपने तरफ से एक एक पेड़ सब लोग लगाएं, बद्रीनाथ में श्री सत्य साईं मिशन द्वारा हरे वृक्ष लगाने से सभी लोग काफी खुशी महसूस कर रहे हैं।