राजभवन में आयोजित दो दिवसीय वसंत महोत्सव २०२० का समापन सम्पन किया गया । वसंत महोत्सव में कई प्रकार के पुष्पों की प्रदर्शनी लगाई गई । राज भवन फूलों की मन्द – मन्द खुशबू से महक उठा l मानो ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मानो खुद फूलों की घाटी चल कर राजभवन में आ गई हो । इन खूबसूरत फूलों की छटा ही कुछ ऐसी है कि हर कोई इनका दिवाना हो जाता है । यहां पर कई प्रकार के रंगबिरंगे फूल सजे हुए है। जिन्हे लोग खूब पसंद कर रहे है । वही इस महोत्सव में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए । साथ ही जवाने के बैैन्ड पर भी लोग खूब झूमें । अंत में महामहिम राज्यपाल गुरमीत सिंह के कर कमलों द्वारा पुरस्कार वितरण किया गया । जिसके बाद कार्यक्रम का समापन किया गया।