हरिद्वार। धर्मनगरी हरिद्वार के महाराजा अग्रसेन घाट पर मुस्लिम समुदाय के पारिवारिक सदस्यों को भगाये जाने का एक वीडियों सोशल मीडिया में वायरल हो जाने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
राज्य में इन दिनों लैंड जिहाद व लव जिहाद के खिलाफ प्रशासन अपनी कार्यवाही कर रहा है और खुद सीएम धामी द्वारा भी सभी से कानून अपने हाथ में न लेने की अपील की जा रही है। ऐसे में बीते रोज सोशल मीडिया पर एक वीडियों वायरल हुआ तो हड़कंप मच गया और पुलिस प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू कर दी गयी है। वायरल वीडियों में दिखाया गया है कि हरिद्वार के महाराजा अग्रसेन घाट पर कुछ लोगों द्वारा एक मुस्लिम परिवार के सदस्यों को भगाया जा रहा है और उन्हे वहंा दोबारा न आने की बात एक युवक द्वारा कही जा रही है। हालांकि वीडियो में मुस्लिम युवक-युवतियां द्वारा उस युवक से बहस करते दिखाया गया है और उनमें से एक युवक तो कह रहा है वह हर की पैड़ी पर गाड़ी चलाता है। लेकिन उन्हें बाहर भगाने वाला युवक कुछ भी सुनने से इनकार करते हुए उनसे घाट परिसर से बाहर जाने को कहता रहता है। वीडियो सामने आने के बाद हरकत में आयी पुलिस ने घटना को संवेदनशील मानते हुए शहर क्षेत्राधिकारी जूही मनराल को मामले की जांच सौंप दी गयी है। हालांकि मामले में आज सुबह मुस्लिम परिवार को भगाने वाला युवक मीडिया के सामने आया और उसने कहा कि मंा गंगा हमारी आस्था का प्रतीक है और वह वहंा पूजा कर रहा था जबकि मुस्लिम परिवार द्वारा वहंा गंदगी फैलाई जा रही थी। उसने कहा है कि यहंा आने जाने पर किसी को कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन जब उन्होने वहंा गंदगी फैलाई तो उसने उनका विरोध किया है। बहरहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।