13.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

मुख्यमंत्री द्वारा अल्मोड़ा स्थित बेस हॉस्पिटल में बने ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का किया गया वर्चुअल लोकार्पण —-

देहरादून- सीएम तीरथ सिंह रावत के द्वारा वर्चुअल माध्यम से अल्मोड़ा मेडिकल कॉलेज के अन्तर्गत बेस हॉस्पिटल में 500×2 एलएमपी व अल्मोड़ा जनपद के अस्पताल में 216 एलएमपी के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट का लोकार्पण किया गया । बता दे की ये कुमाऊं मंडल के पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले पहले ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट हैं।
सीएम तीरथ सिंह रावत ने कहा कि अल्मोड़ा में इन ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा तथा उसके आसपास वाले जिलों के लोगों को इसका लाभ मिलेगा ।वहीं हल्द्वानी स्थित सुशीला तिवारी अस्पताल में भी इससे वर्कलोड कम होगा। सीएम ने कहा की मेडिकल कॉलेजों एवं जनपद के अस्पतालों के बाद सीएचसी स्तर तक ऑक्सीजन प्लांट की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने कहा की कोरोना की तीसरी लहर को मध्यनजर रखते हुए सभी तैयारियां पहले से ही पूरी कर ली जाय। कोरोना वायरस संक्रमण पर नियंत्रण के लिए राज्य सरकार द्वारा हर तरह से संभव प्रयास किए जा रहे हैं।प्रदेश में अन्य राज्यों के मुताबित तुलना में औसतन ज्यादा जांचे हो रही है। मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि कोविड पर प्रभावी नियंत्रण के लिए जो निगरानी समितियां बनाई गई हैं, उनके द्वारा व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाय। कोरोना जांचे और टीकाकरण के लिए लगातर जागरूकता अभियान चलाए जाए।
मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने कहा कि राज्य में 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के अधिकांश लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारत सरकार से भी समय- समय पर राज्य को वैक्सीन उपलब्ध हो रही है।18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के टीकाकरण तेजी से हो इसके लिए अन्य देशों से भी वैक्सीन मंगाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।वहीं सांसद अजय टम्टा ने कहा कि अल्मोड़ा में ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट की स्थापना से अल्मोड़ा के अलावा बागेश्वर, चमोली, पिथौरागढ़ जिलों के लोगों को भी फायदा होगा। उन्होंने इसके लिए सीएम तीरथ सिंह रावत का बहुत- बहुत आभार व्यक्त किया।
महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास राज्य मंत्री एवं जिला अल्मोड़ा की कोविड प्रभारी मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि कोरोना से जंग लड़ने के लिए हम एक कदम और आगे बढ़े हैं।तथा स्वास्थ्य की सुविधाओं को और बेहतरी करने के लिए भिन्न -भिन्न प्रयास किए जा रहे हैंऔर सोमेश्वर में भी ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना का कार्य शुरु हो चुका है, जो जल्द की बहुत ही जल्द पूरा हो जायेगा।
विधानसभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि कुमाँऊ के पर्वतीय जिलों में यह पहला प्लांट है जो हमारे लिए गर्व की बात है। इन ऑक्सीजन प्लांट के बनने से कोरोना संक्रमित मरीजों के उपचार में राहत मिलेगी।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!