वोट देने पहुंचा वोटर मृत घोषित

हरिद्वार जिले के मंगलौर क्षेत्र स्थित पोलिंग बूथ पर एक ऐसा मतदाता वोट डालने के लिए जा पहुंचा जिसकी निर्वाचन विभाग के मुताबिक मय्यत तक हो चुकी है और मय्यत भी तय करने वाले ख़ुद बूथ पर तैनात निर्वाचन विभाग ही है मामले के मुताबिक दरअसल हरिद्वार जिले की मंगलौर विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या- 31 पर जहूर अहमद नामक एक बुजुर्ग मतदाता अपना वोट डालने के लिए मतदान केंद्र पर पहुंचा मगर जैसे ही वह अपना आधार कार्ड हाथ में लेकर पीठासीन अधिकारी के पास पहुंचा तो उसे उन्होंने मौके पर ही मृत घोषित करते हुए मतदान करने से वंचित कर दिया जहूर अहमद के मुताबिक निर्वाचन अधिकारी ने उसे कह डाला कि तुम तो मर चुके हो और तुम वोट नहीं डाल सकते वही इस बात से खासे नाराज ज़हूर अहमद और उसके परिजनों ने मौके पर हंगामा शुरू कर दिया और उन्होंने जानबूझकर उसका वोट काटने का आरोप लगाया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here