जिला प्रशासन मतदाता जागरुकता के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं सहभागिता स्वीप कार्यक्रम चला रहा है। इसके तहत टिहरी जिले में दुग्ध संघ के दूध के डिब्बों में भी जागरुकता के स्टीकर लगाए गए हैं। सभी ग्रामीण क्षेत्रों में इसके तहत जागरुकता कार्यक्रम चल रहे हैं। दुग्ध संघ से जुड़ी महिलाओं को गांव में अन्य महिलाओं को प्रेरित करने के लिए भी कहा जा रहा है। जिले में 951 बीएलओ का वाट्सएप ग्रुप जागरुकता व चुनाव संबंधी जानकारी उपलब्ध करवा रहा है। सभी परिवारों के एक-एक सदस्य को ग्रुप में जोड़ा गया है। स्वीप कार्यक्रम के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में महिला चौपाल और आंगनवाड़ी केंद्रों में भी जागरुकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। जिले में 2017 केंद्रों पर यह कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी टिहरी गढ़वाल नमामि बंसल ने कहा कि उम्मीद है इससे अधिक से अधिक लोग मतदान में शामिल होंगे। स्वीप की गतिविधियों की उपलब्ध करवाएं सूचीलोकतंत्र के महापर्व में मतदाता जागरुकता के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। टिहरी में स्वीप कार्यक्रम के तहत दूध के डिब्बों से लेकर महिला चौपाल और आंगनवाड़ी केंद्रों में मतदाता जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस बार प्रशासन की तरफ से एक लाख आठ हजार परिवारों को भी बीएलओ के माध्यम से वाट्सएप ग्रुप से जोड़कर जागरुकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है