कोटद्वार में भारी बारिश के कारण बढ़ा नदियों का जलस्तर, मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

कोटद्वार : प्रदेश में लगातार भरी बारिश के चलते जल भराव की समस्या आ गयी है। पहाड़ी जनपदों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो रही है। तो वहीं भारी बारिश के कारण मालन नदी, खोह नदी ,तेलिस्रोत और सुखरौ का जलस्तर भी बढ चुका है। हालंकि बीते एक सप्ताह से भीषण गर्मी होने के बाद से बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली है।
आपको बता दें मौसम विभाग ने प्रदेश में आने वाले दो दिन भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी करते हुए संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन और चट्टान गिरने की संवेदना जताई है। मौसम विभाग ने जारी किये हुए अलर्ट के पूर्वानुमान के अनुसार 18 और 19 जुलाई को राज्य में अत्यंत भारी से बहुत भारी बारिश संभावना जताई है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने तथा तीव्र बौछार की आशंका जताई है। लोगों से छोटी, नदी, नालों एवं नदियों से पर्याप्त दूरी रखने साथ ही यात्रा के वक्त सावधानी बरतने को कहा गया है। वहीं रविवार को चमोली, रुद्रप्रयाग, देहरादून, पौड़ी जनपदों में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here