प्रदेश में इन दिनों बरसात का मौसम बना हुआ है। बीते दिनों देखने में भारी बारिश से कई क्षेत्रों में भूस्खलन तो कहीं पर आकाशीय बिजली गिरने या फिर कहीं पर पानी का तेज बहाव जैसी अप्रिय घटनाएं सामने आई। इस दौरान मौसम विभाग ने एक बार पुनः से उत्तराखंड के कुछ जनपदों में बारिश एवं हिमपात की आशंका जताई है।वहीं 23 मई को प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, देहरादून व टिहरी गढ़वाल जिलों में आकाशीय गर्जना के साथ -साथ बारिश होकी आशंका जताई है। वहीं ऊंचाई वाले पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात की भी संभावनाएं हैं। मौसम विभाग ने बुलेटिन जारी किया है जिसके अनुसार 24 मई को भी राज्य में मौसम का कुछ इस ही तरह का मिजाज रहेगा।
वहीं उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, नैनीताल, बागेश्वर व पिथौरागढ़ जनपदों में कहीं-कहीं जगहों पर गर्जना के साथ बारिश और बर्फबारी की आशंका जताई गयी है।प्रदेश के अन्य जनपदों में मौसम का मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना है। आपको अवगत करा दें कि राज्य का मौसम लगातार बदलता ही नजर आ रहा है। वहीं कुछ समय पहले ही चक्रवाती तूफान टॉक्टे का असर कहीं न कहीं उत्तराखंड में देखने को मिलाऔर अब एक बार फिर से मौसम विभाग ने 23 मई और 24 मई को अलर्ट जारी कर दिया है।