मौसम अपडेट : प्रदेश के पौड़ी , चमोली, रुद्रप्रयाग समेत कई जिलों में भारी बारिश की संभावना , मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट जारी

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पौड़ी ,चमोली, रुद्रप्रयाग जनपदों के अलावा कुमाऊं मंडल के कई जगहों पर अगले 24 घंटे में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की आशंका जताई गई है। सोमवार को देहरादून सहित राज्य के ज्यादातर इलाकों में बादल छाए हुए रहे। रविवार  की देर रात को रुद्रप्रयाग जिले में मूसलाधार बारिश देखने को मिली । यहां सोमवार सुबह से रुद्रप्रयाग से केदारनाथ धाम तक घने बादल छाए हैं।

वहीं भारी बारिश की संभावनाओं को मध्यनजर रखते हुए मौसम विभाग की तरफ से ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है।तो वहीं राजधानी देहरादून के आसपास केक्षेत्रों में भी अगले 24 घंटे में तीव्र गर्जना के साथ बारिश की भी संभावना जताई जा रही है।
दूसरी तरफ कई दिनों की झमाझम बारिश के बाद रविवार को मौसम का मिजाज कुछ बदला हुआ सा नजर आया। राजधानी दून व आसपास के जगहों में न केवल चटख धूप निकली, बल्कि लोगों को गर्मी का भी सामना करना पड़ा। हालांकि कुछ क्षेत्रों में हल्की- फुल्की बारिश भी देखने को मिली । तेज धूप निकलने से अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24.9 डिग्री दर्ज किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here