21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

बिजली मंत्री से आप का सवाल उत्तराखंड की जनता को कब देंगे 100 यूनिट बिजली मुफ्त : रजिया बेग,आप उपाध्यक्ष

आम आदमी पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष रजिया बेग ने आज बिजली मंत्री हरक सिंह रावत से सवाल पूछा है कि आपने ऊर्जा मंत्रालय संभालते ही 100 यूनिट बिजली फ्री देने का दावा किया था लेकिन इतना समय बीत जाने के बाद भी अब तक जनता को बिजली को लेकर राहत नहीं दी गई। उन्होंने हरक सिंह रावत पर निशाना साधते हुए पूछा आखिर उत्तराखंड की जनता को कब तक बीजेपी फ्री बिजली देगी या ये भी बीजेपी की अन्य घोषणाओं की तरह कोरी घोषणा है।

उन्होंने कहा,बिजली मंत्री हरक सिंह ने उत्तराखंड की जनता को 100 यूनिट बिजली फ्री देने का वादा किया था उसके बाद मंत्री समीक्षा बैठक,प्रस्ताव समेत अन्य बाते कह कर जनता को गुमराह कर रहे हैं । आप उपाध्यक्ष ने कहा बिजली मंत्री को जनता को गुमराह करने के बजाय बताना चाहिए आखिर बिजली फ्री देने की सरकार की मंशा है भी या नहीं ,अगर है तो कैसे और कब तक देंगे ये जनता को जरूर बताएं ।

उन्होंने कहा,मुख्यमंत्री से लेकर इनके कैबिनेट मंत्री कई लोकलुभावन घोषणा करने में माहिर हैं ,जिससे जनता को आसानी से बरगलाने का काम बीजेपी द्वारा किया जाता है। लेकिन जनता अब ऐसे झूठे प्रलोभनों में नहीं आने वाली है। उन्होंने कहा कि, जब से अरविंद केजरीवाल ने उत्तराखंड में सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात कही है ,तब से ही बीजेपी कांग्रेस दोनों ही दलों की नींदें उड चुकी हैं जबकि आम आदमी पार्टी को एक महीने में ही जनता के बीच बिजली गारंटी अभियान में 10 लाख से ज्यादा लोगों का समर्थन मिला। आप से बिजली गारंटी अभियान में 10 लाख से ज्यादा लोगों ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा दिया जो बताता है उत्तराखंड की जनता अब बीजेपी कांग्रेस के बहकावे में नहीं आने वाली है।

उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ विभागीय समीक्षा करने से ही कुछ नहीं होने वाला है ,बीजेपी ने अपनी फजीहत होती देख मु्फ्त बिजली देने की बात तो कह दी लेकिन अब मंत्रीजी प्रदेश की जनता को ये जरुर स्पष्ट करें कि ,आखिर कब से प्रदेश की जनता को बीजेपी सरकार 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्रदेश में बिजली का उत्पादन होने के साथ यहां नदियां का उदगम है ,लेकिन इसके बावजूद भी उत्तराखंड की जनता को बिजली और पानी मु्फ्त नहीं मिल पाता ,जो उत्तराखंड की जनता को मुफ्त मिलने चाहिए,जबकि दिल्ली के पास अपने कोई संसाधन नहीं हैं फिर वो वहां बिजली और पानी तय मानक तक मुफ्त दिए जाते हैं। आप पार्टी जो भी घोषणा करती है, उसे पूरा जरुर करती है और आप की सरकार बनने पर 300 यूनिट बिजली मुफ्त प्रतिमाह हर परिवार को देने के साथ चौबीस घंटे बिजली दी जाएगी और पुराने बिजली बिल भी माफ किए जांएगे। उन्होंने कहा कि बीजेपी के नेताओं को सिर्फ झूठ बोलना आता है इसलिए आप पार्टी उन्हें नसीहत देती है कि वो झूठ की राजनीति छोडें।

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!