सतपुली नायर नदी में डाला जा रहा कूड़ा कचरा आख़िरकार कौन है गुनहगार

सतपुली : जहाँ एक तरफ केंद्र सरकार नमामि गंगे प्रोजेक्ट चला रही है, जिसमे गंगा तथा गंगा की सहायक नदियों को स्वच्छ बनाने को लेकर करोड़ो रूपये लगा रही है, वही पौड़ी जनपद के नगर पंचायत सतपुली के द्वारा सरेआम नयार नदी में कूड़ा कचरा डाला जा रहा है। ये रासायनिक कचरा है जो मानव जाति के लिए इस नदी में जहर का काम करेगा।,यही जहरीला बदबूदार कचरा नयार नदी में जाकर आगे जाकर दुनिया के पापों का निवारण करने वाली माँ गंगा में मिलता है, आपको इन तस्वीरें के माध्यम से दिख सकते हो कि किस प्रकार से राष्टीय हरित अधिकरण (NGT) के नियमों की धज्जियां उड़ रही हैं। सतपुली नगर पंचायत के इस कृत्य को तमाम प्रसाशन व जनप्रतिनिधि भी देखकर अनदेखा कर देते हैं । सतपुली नदी किनारे बसे होटलों के सीवर व होटलों का कूड़ा कचरा भी सीधे नयार में मिल रहा है। आखिर नगर पंचायत प्रसाशन होटल वालो को रोके भी तो कैसे? स्वयं नगर पंचायत पूरे नगर के कचरे का नयार में ढेर लगा रही है, बड़ी बात यह है कि पूरे नगर को जो पेयजल की आपूर्ति होती है वो भी इसी कचरे के ढेर के करब से जा रही है। आज भी जमकर नदी में कचरा फेंका जा रहा है लोग दुसित पानी पीने को मजबूर हैं। नगर पंचायत को बने लगभग तीन साल हो गए लाखो रुपये विकास पर खर्च हो गए परन्तु अभी तक नगर पंचायत ट्रीटमेंट प्लांट व टेचिंग ग्राउंड नही बना पाई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here