चाय बनाते हुए महिला की साड़ी में लगी आग से महिला झुलसी

देहरादून। तीर्थनगरी ऋषिकेश में गुरुवार तड़के चाय बनाते समय एक महिला की साड़ी में आग लग गई। इस हादसे में महिला बुरी तरह झुलस गई है। महिला को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार गंगा नगर गणेश विहार गली नंबर चार में महिला यसोदा चमोली पत्नी मुरलीधर चमोली के घर पुताई का काम चल रहा है। जिस कारण उन्होंने एक ही कमरे में रसोई व अन्य कमरों का सामान रखा हुआ है।
गुरूवार तड़के महिला कमरे में गई और चाय बनाते समय उसकी सिल्क की साड़ी ने आग पकड़ ली। इससे पहले कि महिला कुछ कर पाती आग ने पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। महिला की चीखपुकार सुनकर परिवार वालों सहित पड़ोसी कमरे में पहंुचे। आग की चपेट में महिला की कमर और पैर का पूरा हिस्सा बुरी तरह से झुलस गया। आग लगने की सूचना पार्षद ब्रिजपाल राणा ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। टीम ने पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया, लेकिन तब तक सारा सामान जलकर राख हो चुका था। महिला को उपचार के लिए एम्स में भर्ती कराया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here