देहरादून के महाराणा प्रताप चौक के पास ट्रक की चपेट में आने से महिला की मौत एक युवक गंभीर रूप से घायल

देहरादून – आज थाना रायपुर के समीप महाराणा प्रताप चौक पर ट्र्क और स्कूटी की जोरदार भिड़त होने के कारण एक महिला की मौके पर ही मौत हो गयी महिला स्कूटी पर .पीछे बैठी हुई थी और टक्कर होने के कारण महिला छटक कर महिला स्कूटी से गिर गयी| वही उसकी मौत हो गई जबकी मिली सूचना पर थाना रायपुर पुलिस के द्वारा मृतक महिला व घायल स्कूटी चालक जालम सिंह नेगी को सरकारी वाहन द्वारा उपचार के लिए सरकारी अस्पताल ले जाया गया तथा प्रथमिक उपचार दे कर उसे डिस्चार्ज कर लिया गया|वही स्कूटी चालक जालम सिंह रावत .द्वारा थाना रायपुर को प्रार्थना पत्र दिया गया जिसमे घटना क्रम का हवाला देते हुए .ट्रक चालक पर मुकदम दर्ज कर लिया गया है|उपयुक्त चालक महेश सिंह पुत्र विक्रम सिंह निवासी डोईवाला बताया जा रहा है|

-rachna rawat

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here