बिग ब्रेकिंग उत्तरकाशी : मोरी में घास काटते समय पैर फिसलकर गिरने से महिला हुई घायल,SDRF ने सुरक्षित पहुँचाया अस्प्ताल

दिनाँक 22 अगस्त को आपदा कंट्रोल उत्तरकाशी द्वारा SDRF रेस्क्यू टीम को अवगत कराया गया कि उत्तरकाशी के मोरी क्षेत्र में फीताड़ी गांव में एक महिला घास काटते समय पैर फिसलने से असन्तुलित हो कर नीचे गिरने से घायल हो गयी हैं व चलने में असमर्थता व्यक्त कर रही है।

उक्त सूचना प्राप्त होते ही HC शेखर चंद जोशी के हमराह रेस्क्यू टीम संबंधित पटवारी एवं मेडिकल टीम के साथ तत्काल घटनास्थल पहुंची।

उक्त महिला श्रीमती पैमसी देवी पत्नी श्री पृथ्वी सिंह उम्र-78 वर्ष निवासी फीताड़ी, उत्तरकाशी के कूल्हे में चोट आने से महिला चलने में असमर्थ थी।

SDRF रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त महिला को रात्रि में वैकल्पिक साधनों जैसे पिग्गी बैक(पीठ पर उठाकर) 08 किमी पैदल चलकर मुख्य मार्ग तक पहुँचाया गया जिसके पश्चात 108 चिकित्सा सेवा के माध्यम से अग्रिम उपचार हेतु मोरी ले जाया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here