पीएम मोदी के जन्मदिवस पर विश्व स्तरीय वृहद रक्तदान शिविर का अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद द्वारा किया गया आयोजन, सीएम धामी ने की शिरकत

अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में 17 सितंबर 2022 को संस्था के स्थापना दिवस और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी जी जन्मदिवस पर विश्व स्तरीय वृहद रक्तदान शिविर MBDD mega blood donation drive का आयोजन किया गया। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद पिछले 10 वर्षों से रक्तदान के क्षेत्र में नित नये कीर्तिमान स्थापित कर रही है। वर्ष 2012 में एक ही दिन में 96600 युनिट वर्ष 2014 में एक ही दिन में 102212 युनिट वर्ष 2016 (लीप इयर) में लगातार 366 दिन रक्तदान शिविर आयोजित कर कई विश्व रिकॉर्ड बनाएं है।

सौभाग्य से इस वर्ष भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वावधान में संपूर्ण विश्व में रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है जिसमें देश विदेश में विभिन्न संस्थाओं NGO भारतीय जनता युवा मोर्चा, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, रोटरी क्लब आदि के सहयोग से मानव सेवा का यह महान हो रहा है। उत्तराखंड में आदरणीय मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह जी धामी, माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्री धन सिंह जी रावत और आदरणीय संगठन महामंत्री श्री अजेय जी और आदरणीय पुलिस महानिदेशक श्री अशोक कुमार जी के मार्गदर्शन और आशीर्वाद से पुलिस लाइन देहरादून में आयोजित हो रहे केंप में पुलिसकर्मियों और आम जनता उत्साह पूर्वक रक्तदान कर रहे हैं। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद अपने सहयोगी संस्थाओं के साथ मिलकर उत्तराखंड में 100 से अधिक केंप आयोजित कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here