दुनिया भर में आज यानी कि 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया । तो वहीं मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट एवं मां महाकालीसेवा संस्थान एवं नवकुर क्लब द्वारा रविवार को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया यह वृक्षारोपण कार्यक्रम के वी सालावाला में किया गया । उनके द्वारा 21 पौधों का वृक्षारोपण कार्य किया गया।
वही इस दौरान मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमनप्रीत कौर ने कहा वातावरण और पर्यावरण को शुद्ध रखने के लिए वृक्षारोपण करें ताकि पुराना जैसे भयंकर महामारी से बचा जा सके उन्होंने कहा कि हर एक व्यक्ति को यह संकल्प कर लेना चाहिए कि अपने आसपास एक वृक्ष जरूर लगाएं ।
ताकि सभी स्वस्थ और तंदुरुस्त रहें । वहीं इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के दौरान मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट की अध्यक्षा रमन प्रीत कौर , दीपिका दत्ता . अरुण ठाकुर सुशात राज ‘ मनीषा बहेल एवं प्रेमलता आदि उपस्थित रहे ।