हरिद्वार-: परिवार का साथ हो तो महिलाएं व्यस्त जीवन के साथ क्या कुछ हासिल नही कर सकती,इसका प्रत्यक्ष उदाहरण दिया है हरिद्वार की योगाचार्या डॉ0 प्रिया आहूजा ने,जिनके ससुर ने उनमें ‘अष्टवक्रासन’ में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का सपना देखा तो उन्होंने उसे साकार करते हुए पुराना रिकॉर्ड तोड़ अष्ट कोण योग ‘अष्टवक्रासन’ मुद्रा में बने रहने का 3 मिनट 29 सेकंड का नया रिकॉर्ड बनाया है। इससे पहले यह वर्ल्ड रिकॉर्ड 2 मिनट 6 सेकंड का था।
हरिद्वार की योगाचार्या डॉ0प्रिया आहूजा द्वारा कल मंगलवार को हरिद्वार के योग गुरुओं व अन्य गणमान्यों की उपस्थिति में योग के मुश्किल आसन माने जाने वाले अष्ट कोण योग मुद्रा ‘अष्टवक्रासन’ का 3 मिनट 29 सेकंड का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने पर डॉ0प्रिया आहूजा ने कहा कि उनके द्वारा यह वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का उद्देश्य समाज के लिए एक संदेश देना है कि व्यस्त जीवन व दो बच्चों की माँ होने के बाद भी महिलाएं कुछ भी करने में सक्षम है। उन्होंने बताया कि उनकी उपलब्धि में उनके परिवार का समर्थन व साथ रहा है,खासतौर पर उनके ससुर का जिन्होंने उन्हें अपनी पुत्री की तरह माना। उन्होंने बताया कि यह उनके ससुर का ही सपना था कि वह योग के सबसे मुश्किल आसान ‘अष्टवक्रासन’ करे जिसमे उनके द्वारा किया गया प्रयास सफल रहा। इसके लिए उनके द्वारा 7 साल से तैयारी की जा रही थी। उन्होंने आगे कहा कि उनके द्वारा बनाया गया यह रिकॉर्ड के सभी रिकार्डेड डॉक्यूमेंट उनके द्वारा गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेजे जाएंगे।
हरिद्वार गुरुकुल कांगड़ी के योगाचार्य डॉ0चर्चित बलियान ने बताया कि अष्ट कोण मुद्रा ‘अष्टवक्रासन’ योग के मुश्किल आसनों में से एक है जिसको करने को योग गुरुओं द्वारा प्रशिक्षण की जरूरत होती है। इससे पहले 15 दिसंबर 2021 को यह आसन भाग्यश्री द्वारा कुल 2 मिनट 6 सेकंड वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया था जिसको डॉ0 प्रिया द्वारा तोड़ते हुए 3 मिनट 29 सेकंड का नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है।
डॉ0 प्रिया द्वारा इस रिकॉर्ड बनाये जाने के दौरान डॉ0शत्रगुन,डॉ0 चर्चित बलियान, विशाल चौहान, सागर,गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ट, सिद्धार्थ चक्रपाणि, विश्व हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष नितिन गौतम, तीर्थ पुरोहित उज्ज्वल पुरोहित,विक्की तनेजा,सुनील मानसिंह व शेखर उपस्थित रहे।