वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे : मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने चशायर होम वृद्धावस्था केंद्र पहुँचकर , बड़े धूमधाम से मनाया बुजुर्गों संग रक्षाबंधन व वरिष्ठ नागरिक दिवस

देहरादून :वर्ल्ड सीनियर सिटीजन डे के अवसर पर मनबीर कौर चैरिटेबल ट्रस्ट के सभी सदस्यों ने आज चशायर होम वृद्धावस्था केंद्र पहुँचकर वहाँ पर उपस्थित बुजुर्गों के साथ रक्षाबंधन एवम वरिष्ठ नागरिक दिवस बडे धूमधाम के साथ मनाया,ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रमनप्रीत कौर ने कहा कि बुजुर्गों की जितनी भी सेवा की जाए उतनी ही कम है,वृद्धावस्था में बुजुर्ग छोटे बच्चे के समान हो जाते हैं।

इस स्थिति में उन्हें प्यार व दुलार बहुत आवश्यक है,बॉलीवुड के प्रसिद्ध गायक रुकम सिंह बुजुर्गों के लिए गाना गाकर उनका भरपूर मनोरंजन किया,चशायर होम वृद्धावस्था केंद्र के चेयरमैन श्री महेश भंडारी एवम उपस्थित कर्मचारियों का भी आभार व्यक्त किया गया।
कार्यक्रम में ट्रस्ट की अध्यक्षा श्रीमती रमनप्रीत कौर,प्रेरणा रावत,आचार्य डॉ सुशांत राज,अरुण ठाकुर आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here