21.2 C
Dehradun
Friday, November 22, 2024

वाहन चलते वक्त फोन में बात करना पड़ सकता है भरी, ,जानिए फिर कब मिलेगा जब्त किया फोन

मोटर व्हीकल एक्ट के प्रावधानों के प्रतिकूल बिना ड्राइविंग लाइसेंस, परमिट, बिना हेलमेट के साथ ही ओवरलोडिंग व ओवर स्पीडिंग गाड़ियां दौड़ा रहे लोगों के खिलाफ परिवहन विभाग, पुलिस प्रशासन ने नए सिरे से अभियान की शुरूआत कर दी है। इस यातायात अभियान के प्रथम दिन ही टीम द्वारा 63 वाहन के चालकों का चालान किया गया ।

यदि अभियान के दौरान मोबाइल फोन पर बात करते हुए चौपहिया और दो पहिया वाहन चला रहे 13 लोगों के मोबाइलों को भी 24 घंटे के लिए जब्त कर दिया गया । कई युवा तो फोन जब्त होने पर अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते हुए भी नजर आए। कुछ ने ऑनलाइन क्लास का बहाना भी दिया, परन्तु अधिकारियों ने एक न सुनी और सभी के मोबाइल 24 घंटे के लिए जब्त कर लिए। वहीं विशेष जांच अभियान के बीच कानफोड़ू साइलेंसर लगाने वाले दो पहिया वाहन चालकों की भी नहीं बख्शा गया । यातायात अभियान के दौरान दो ऐसी बुलेट मोटरसाइकिलों को पकड़ा गया, जिसमें मोडिफाइड साइलेंसर लगे हुए थे। वहीं अधिकारियों ने वाहनों को स्टार्ट कर साइलेंसर की आवाज सुनी, तो गोलियों की तड़तड़ाहट के जैसी निकल रही आवाज सुनकर अधिकारियों को अपने कान बंद करने पड़े। इस पर दोनों बुलेट वाहनों को सीज कर चालकों पर जुर्माना भी लगाया गया।

आरटीओ (प्रवर्तन) संदीप सैनी ने बताया कि परिवहन विभाग और पुलिस प्रशासन की तरफ से 12 दिन का संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है। अभियान के पहले दिन ही 63 वाहनों का चालान किया गया।
वहीं कार्रवाई से बचने हेतु भाग निकला चालक,तो अधिकारीयों ने पीछा कर पकड़ा। दरअसल
चैकिंग अभियान के बीच एक वाहन चालक कार्रवाई से बचने के लिए गाड़ी लेकर भाग निकला, परन्तु मुस्तैद अधिकारी ने वाहन से उस वाहन चालक का पीछा किया और उसे पकड़ लिया गया जिसके बाद उसका चालान भी किया।

 

Related Articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

spot_img
spot_img

Latest Articles

error: Content is protected !!