उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए छात्र-छात्राओं की अपार (आटोमेटेड परमानेंट एकेडमिक एकाउंट रजिस्ट्री) आइडी अनिवार्य होगी। इसी आइडी के माध्यम से समर्थ पोर्टल पर प्रवेश के लिए पंजीकरण किया जाएगा। उच्च शिक्षा सचिव डा रंजीत कुमार सिन्हा ने कहा कि अपार आइडी का डाटा उच्च शिक्षा को गुणवत्तापरक बनाने में सहायक होगा।
उच्च शिक्षा सचिव डा सिन्हा ने शुक्रवार को सचिवालय में समर्थ माड्यूल के क्रियान्वयन और परीक्षा सुधारों को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि समस्त विश्वविद्यालयों और समर्थ टीम को 31 मार्च से पहले समस्त लीगेसी डाटा को समर्थ पोर्टल पर अपलोड करना होगा। सभी विश्वविद्यालयों के लिए समर्थ पोर्टल के लीव, बजट एकाउंट और पेरोल माड्यूल अनिवार्य हैं।विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के कार्मिकों का प्रोफाइल पोर्टल पर अपडेट किया जाएगा। शासन के निर्देशों पर आधार बेस्ड बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं लगाने पर वेतन आहरित नहीं किया जाएगा। डा सिन्हा ने कहा कि केवल समर्थ के माध्यम से लिया गया अवकाश ही मान्य होगा। उन्होंने कहा कि परीक्षा सुधारों को लेकर विश्वविद्यालयों को त्वरित कार्यवाही करनी होगी।
प्रश्नपत्र निर्माण सहित समस्त व्यवस्था आटोमेटेड की जाएगी। इसी आधार पर प्रश्नपत्र बैंक बनना चाहिए। बैठक में संयुक्त सचिव विक्रम सिंह यादव, उप सचिव हरीश सागर व अजीत सिंह, अनु सचिव दीपक कुमार, निदेशक उच्च शिक्षा डा वीएन खाली, समर्थ दिल्ली टीम से अनिल बाफिला, सोमेश घिल्डियाल, जयराज, प्रो दीपक कुमार पांडेय, डा शैलेंद्र सिंह उपस्थित थे।








