24.7 C
Dehradun
Monday, August 4, 2025
Home उत्तराखंड उत्तरकाशी से केदारनाथ धाम जाती हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 यात्री गंभीर रूप...

उत्तरकाशी से केदारनाथ धाम जाती हुई बस दुर्घटनाग्रस्त, 18 यात्री गंभीर रूप से घायल

टिहरी गढ़वाल: नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर एक बस के पलटने की सूचना से हड़कंप मच गया। यहां सड़क पर अचानक एक बस पलटकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार आज बुधवार 11 जून को एक बस उत्तरकाशी से केदारनाथ की ओर जा रही थी। नई टिहरी-घनसाली मोटर मार्ग पर टिपरी से करीब 1.5 किलोमीटर आगे डबा खाले नामे तोके स्थान पर पहुंचते ही बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे के दौरान बस में करीब 35 यात्री सवार थे। जिनमें से करीब 18 लोग घायल हुए हैं.

तीन यात्री बुरी तरह घायल

स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को इस हादसे की जानकारी दी, हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम और SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस टीम और SDRF टीम ने मौके पर पहुंचकर घायलों को रेस्क्यू किया। इस हादसे में बस बुरी तरह दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। बस में सवार तीन यात्री इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें एक पुरुष, एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं। जिन्हें बचाव दल रेस्क्यू कर तत्काल 108 एंबुलेंस सेवा की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंदगांव इलाज के लिए भेज दिया है। इनके अलावा इस बस दुर्घटना में करीब 15 यात्रियों को हल्की चोटें आई हैं, ये सभी यात्री गुजरात के निवासी बताए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here