उत्तराखंड: खेत में घास काटती युवती को सांप ने डंसा, अस्पताल पहुंचने से पहले ही दुखद मृत्यु

नैनीताल: जनपद नैनीताल से एक दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 17 वर्षीय युवती के पैर पर एक जहरीले सांप ने काट लिया। लेकिन युवती ने अस्पताल जाते हुए रास्ते में ही दम तोड़ दिया। युवती की मौत से उसके परिजनों में शोक की लहर छा गई है।

जानकारी के अनुसार, पिछले शुक्रवार को नैनीताल जिले के ओखलकांडा ब्लॉक में स्थित डालकन्या गांव में एक दुखद घटना घटी। पिछले शुक्रवार की शाम को एक 17 वर्षीय युवती, मंजू बुंग्याल, जो कैलाश बुंग्याल की पुत्री है, खेत में घास काट रही थी। जब मंजू खेत में घास काट रही थी, तभी एक जहरीले सांप ने उसके पैर पर काट लिया। सांप के काटने से मंजू चिल्लाने लगी, और उसका शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे।

अस्पताल पहुंचने से पहले हुई मौत

पैर पर सांप के काटने से कुछ ही देर में मंजू बेहोश हो गई। इस घटना के बाद परिजनों सहित अन्य ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई। इसी अफरा-तफरी में पपरिजन मंजू को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हुए। लेकिन मंजू ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही आधे रास्ते में अपनी आखिरी सांस ले ली। अस्पताल पहुंचकर चिकित्सकों से मंजू को मृत घोषित कर दिया। आपको बता दें कि मृतक मंजू भोलापुर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 की छात्रा थी। परिजनों ने वन विभाग और प्रशासन से आर्थिक मुआवजा दिलाने की मांग की है। बेटी की मौत के बाद से मंजू के माता-पिता सहित अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here