काली फिल्म, हूटर और फर्जी स्टीकर लगाकर स्कॉर्पियो से जमा रहे थे रौब, पुलिस ने सिखाया सबक

रौब गालिब करने के लिए नई स्कॉर्पियो में हूटर और विधायक व ब्लॉक प्रमुख का स्टीकर लगाकर घम रहे आजमगढ़ उत्तर प्रदेश के कुछ युवकों को श्यामपुर थाने की पुलिस ने कानूनी सबक सिखाया। ऑपरेशन लगाम के तहत कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उनकी गाड़ी सीज करते हुए आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। बाद में पुलिस एक्ट में उनका चालान कर दिया।सीओ सिटी शिशुपाल सिंह नेगी ने बताया कि चारधाम यात्रा के मद्देनजर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर लगातार चेकिंग की जा रही है।

 

स्कॉर्पियो से उतरवाई फिल्म, हूटर व फर्जी स्टीकर

श्यामपुर थानाध्यक्ष नितेश शर्मा ने चंडीघाट चौकी के पास चेकिंग करते हुए उत्तर प्रदेश नंबर की एक स्कॉर्पियों को रोका। जांच में वाहन पर काली फिल्म व अवैध हूटर लगे पाए गए। इतना ही नहीं, रौब गालिब करने के लिए वाहन पर स्कॉर्पियों पर फर्जी तरीके से विधायक और ब्लॉक प्रमुख के नाम के स्टीकर भी लगाए हुए थे।पुलिस ने जांच की तो पता चला कि वाहन में सवार चार युवक महज़ छात्र हैं और उनका ब्लॉक प्रमुख से दूर का नाता है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए दोनों स्टीकर तत्काल हटाए गए और भविष्य में ऐसी हरकत दोबारा न करने की कड़ी चेतावनी दी गई। पुलिस ने वाहन सीज करते हुए आरोपितों का पुलिस एक्ट में चालान किया और जुर्माना वसूला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here