केदारनाथ: काकड़ागाड में बोल्डर के चपेट में आया बुलेरो वाहन, यात्री की दर्दनाक मौत

रुद्रप्रयाग: काकड़ागाड़ के पास पहाड़ी से बड़ा बोल्डर/पत्थर बुलेरो वाहन के ऊपर गिर गया, जिससे यात्री और ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहाँ से एक यात्री की मृत्यु होने की सूचना मिल रही है।

जानकारी के अनुसार, आज शुक्रवार 30 मई को देर शाम केदारनाथ मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है। एक बुलेरो वाहन अगस्तमुनि से केदारनाथ की ओर जा रहा था। बुलेरो वाहन जैसे ही काकड़ागाड़ के पास पहुंचा, उसी दौरान पहाड़ी से बड़ा बोल्डर/पत्थर गाड़ी के ऊपर गिर गया। इस हादसे में ड्राइवर और यात्री बुरी तरह घायल हो गए। सूचना मिलते हुए पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को रेस्क्यू कर अस्पताल पहुँचाया। बताया जा रहा कि अस्पताल पहुँचने से पहले की एक यात्री की मौत हो गई है।

निर्माणाधीन कार्य के चलते दुर्घटनाएं

आपको बता दें कि काफी समय से ऊखीमठ से काकड़ागाड की ओर जाने वाले मार्ग के निर्माण का कार्य प्रगति पर है। जिस कारण पहाड़ी से अक्सर पत्थर और मलबा गिरने की घटनाएं होती रहती हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here