देहरादून: प्रतिष्ठित होटल के कमरे से लाखों के गहनों की चोरी, पुलिस जांच जारी

देहरादून: राजपुर रोड स्थित एक प्रतिष्ठित होटल में ठहरे कोटद्वार के एक परिवार के कमरे से लाखों रुपये कीमत के सोने के आभूषण चोरी होने का मामला सामने आया है। पीड़ित परिवार की तहरीर पर राजपुर थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पुलिस होटल के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और हाउसकीपिंग स्टाफ से पूछताछ कर रही है।

जानकारी के अनुसार, कोटद्वार के देवी रोड, पदमपुर निवासी आशीष कुकरेती तीन दिसंबर को अपनी पत्नी अनामिका और बेटे के साथ चचेरी बहन की शादी में शामिल होने देहरादून आए थे। परिवार ने राजपुर रोड स्थित एक नामी होटल में कमरा बुक किया था। चार दिसंबर की दोपहर हल्दी की रस्म के बाद अनामिका कमरे में लौटीं। उन्होंने अपने सोने के गहने—नथ, कंगन, मांग टीका आदि—एक छोटे पाउच में रखकर बेड पर छोड़ दिया। इसी बीच लगभग पौने चार बजे होटल का हाउसकीपिंग स्टाफ सफाई के लिए कमरे में पहुंचा। उस समय आशीष कुर्सी पर बैठे-बैठे सो गए थे, जबकि उनकी पत्नी पड़ोस के कमरे में चली गई थीं।

कमरे से गहनों का पाउच गायब

दोपहर के बाद परिवार शाम साढ़े आठ बजे शादी के मुख्य समारोह में शामिल होने निकल गया। रात करीब एक बजे जब वे वापस होटल लौटे और अनामिका ने ज्वैलरी का पाउच ढूंढना शुरू किया, तो वह गायब मिला। परिवार ने कमरे की पूरी तरह से तलाशी ली, लेकिन आभूषणों का कोई पता नहीं चला। घटना की जानकारी रात करीब पौने तीन बजे होटल रिसेप्शन को दी गई, जिसके बाद पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और प्राथमिक जांच की गई।

अज्ञात आरोपी के खिलाफ मुकदमा

राजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप रावत ने बताया कि शिकायत के आधार पर अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हाउसकीपिंग स्टाफ से पूछताछ की जा रही है और होटल के सभी सीसीटीवी फुटेज का बारीकी से परीक्षण किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर, होटल प्रबंधन का कहना है कि प्रारंभिक जांच में ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ की संलिप्तता के कोई ठोस प्रमाण नहीं मिले हैं। हालांकि, वे पुलिस जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here