देहरादून: उत्तराखंड में आज सुबह सुबह 10 बजे से जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के लिए वोटिंग चल रही है, पांच जिलों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन सहित उत्तराखंड के नौ जिला पंचायत अध्यक्षों के नाम पर लगभग मोहर लग चुकी है।
कुल मिलाकर नौ जिला पंचायत अध्यक्षों के नामों पर लगभग मोहर लग चुकी है। उत्तराखंड पंचायत चुनाव के आज नतीजे घोषित होने हैं, शाम तक उत्तराखंड के 12 जिलों के जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख हम सबके सामने होंगे। ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक देहरादून में सुखविंदर कौर जिला पंचायत अध्यक्ष चुनी गई है, दो अन्य जिलों बागेश्वर और अल्मोड़ा में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर भाजपा प्रत्याशियों की जीत हो गई है। वहीं चमोली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर दौलत सिंह बिष्ट 19 मत पाकर विजेता घोषित हुए।
इस प्रकार उत्तराखंड के नौ जिलों में अब जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम पर लगभग मोहर लग चुकी है, जिनमें से पांच जिलों में पहले ही निर्विरोध निर्वाचन हो चुका है। टिहरी से इशिता सजवाण, चंपावत से आनंद सिंह अधिकारी, पिथौरागढ़ से जितेंद्र प्रसाद और उत्तरकाशी से रमेश चौहान पहले ही निर्विरोध जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जा चुके हैं। पंचायत चुनावों की और भी अपडेट के लिए राज्य समीक्षा से जुड़े रहिये।