जनपद टिहरी गढ़वाल के नरेंद्र नगर प्रखंड के अंतर्गत नवोदय विद्यालय देवलधार के सात छात्रों और एक शिक्षक की कोरोना रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इन सभी को विद्यालय छात्रावास में आइसोलेट किया गया है। ऋषिकेश क्षेत्र में भी छह लोग की रिपोर्ट पाजिटिव आई है।
नवोदय विद्यालय देवल धार नरेंद्र नगर में पढ़ने वाले एक छात्र की तबीयत अचानक खराब होने के कारण उसे उपचार के लिए देहरादून भेजा गया था। जहां उसकी कोरोना जांच की गई तो उसमें संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बाद जनपद का स्वास्थ्य विभाग सक्रिय हो गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फकोट नरेंद्र नगर की टीम प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डा. जगदीश चंद्र जोशी की देखरेख में विद्यालय पहुंची। विद्यालय में अध्ययनरत 190 छात्रों और शिक्षकों की जांच की गई। सोमवार को इन सभी की आरटी पीसीआर रिपोर्ट आ गई। जिसमें सात छात्रों और एक शिक्षक में संक्रमण की पुष्टि हुई है। विभाग की ओर से इन सभी को विद्यालय छात्रावास में ही आइसोलेट किया गया है।
उधर ऋषिकेश क्षेत्र में भी संक्रमण के मामले बढ़ते जा रहे हैं। 21 जुलाई को चार, 22 को पांच, 23 को तीन और सोमवार को छह व्यक्तियों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। इनमें चार महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। सभी को होम आइसोलेट किया गया है। हेल्थ सुपरवाइजर एसएस यादव ने बताया कि ऋषिकेश राजकीय चिकित्सालय जांच केंद्र से सोमवार को 21 व्यक्तियों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं।