रामनगर में एक साथ निकले कई जहरीले सांप, वन विभाग के रेस्क्यू से टली बड़ी अनहोनी

रामनगर: उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रामनगर वन प्रभाग अंतर्गत तराई पश्चिमी रेंज में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक साथ कई जहरीले और विशालकाय सांप आबादी क्षेत्र में निकल आए। बाजपुर क्षेत्र और रामनगर के टांडा इलाके में सांपों की मौजूदगी की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई। हालांकि, वन विभाग की तत्परता और अनुभवी स्नेक कैचर की सूझबूझ से समय रहते बड़ा हादसा टल गया।

ग्रामीणों द्वारा सांप देखे जाने की सूचना मिलने पर तराई पश्चिमी वन क्षेत्र में तैनात अनुभवी स्नेक कैचर तालिब हुसैन को तुरंत मौके पर भेजा गया। उन्होंने पूरी सावधानी और पेशेवर तरीके से रेस्क्यू ऑपरेशन को अंजाम दिया। रेस्क्यू के दौरान किसी भी तरह की अफरा-तफरी न हो, इसके लिए स्थानीय लोगों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने की अपील की गई।

तीनों अजगरों का वजन

रेस्क्यू टीम ने बाजपुर और टांडा इलाके से तीन विशाल अजगर (पाइथन) और एक अत्यंत जहरीले कोबरा सांप को सुरक्षित पकड़ा। बताया जा रहा है किपहले अजगर का वजन लगभग 45–50 किलोग्राम, दूसरे अजगर का वजन करीब 40 किलोग्राम और तीसरे अजगर का वजन 35–40 किलोग्राम के बीच था इसके साथ ही एक कोबरा सांप, जो इंसानों के लिए बेहद खतरनाक माना जाता है, को भी आबादी क्षेत्र से सुरक्षित बाहर निकाला गया।

आबादी क्षेत्र में भटक आए थे सांप, बना हुआ था खतरा

स्नेक कैचर तालिब हुसैन ने बताया कि ये सभी सांप भटककर मानव आबादी वाले इलाकों में पहुंच गए थे, जिससे जान-माल का गंभीर खतरा बना हुआ था।
यदि समय रहते इनका रेस्क्यू न किया जाता, तो कोई भी अप्रिय घटना घट सकती थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि रेस्क्यू के दौरान न तो सांपों को नुकसान पहुंचा और न ही किसी व्यक्ति को।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here