शिवपुरी में बंजी जंपिंग के दौरान युवक छत में जा गिरा, वीडियो इंटरनेट मीडिया पर हुआ वायरल

तपोवन-शिवपुरी मार्ग पर एक बंजी जंपिंग स्टेशन में बंजी जंपिंग के दौरान हादसा हो गया। जिसमें बंजी जंपिग करने वाला युवक एक छत में जा गिरा। इससे आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया। घटना का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर खूब प्रसारित हो रहा है।

इस पर मुनिकीरेती थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप चौहान ने कहा कि यह घटना दो दिन पहले की बताई गई है। इंटरनेट मीडिया में प्रसारित हो रहे वीडियो का पुलिस ने संज्ञान लेते हुए संबंधित बंजी जंपिंग प्वाइंट में पहुंचकर घटना की जानकारी ली। कहा कि हादसे में शिकार युवक को हल्की चोट आई हैं। किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को लिखित शिकायत नहीं मिली है।

जी जंप‍िंग (Bunjee Jumping)

ऋषिकेश में भारत का सबसे ऊंचा बंजी जंपिंग प्लेटफार्म है। यहां 83 मीटर की ऊंचाई से नीचे छलांग लगाएंगई जाती है।

देश में यहां कराई बंजी जंपिंग

ऋषिकेश में बंजी जंप‍िंग

  • ऋषिकेश में भारत की सबसे ऊंची बंजी जंप‍िंग करवाई जाती है। ऋषिकेश में मोहन चट्टी और श‍िवपुरी जैसी जगहों पर बंजी जंप‍िंग कराई जाती है। इनकी ऊंचाई करीब 83 मीटर होती है। ये भारत का सबसे रोमांचक भरा बंजी जंप‍िंग है।

लोनावला में बंजी जंप‍िंग

  • लोनावला जगह ज‍ितनी खूबसूरत है उतनी ही एडवेंचर एक्‍ट‍िव‍िटीज के ल‍िए फेमस है। यहां पर बंजी जंप‍िंग भी कराई जाती है। यहां पर बंजी जंपिंग की ऊंचाई करीब 28 मीटर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here