हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान गंगा में डूबा युवक, मच गई अफरा-तफरी; तलाश जारी

हरिद्वार में गणपति विसर्जन के दौरान कनखल राजघाट पर एक युवक गंगा में डूब गया। मंगलवार देर रात श्रद्धालुओं का एक दल गणपति प्रतिमा विसर्जित करने गया था तभी सीढ़ियों पर खड़े निखिल गुप्ता का पांव फिसल गया और वह गंगा में गिर गया। गंगा में जलस्तर अधिक होने और अंधेरा होने के कारण उसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस युवक की तलाश कर रही है।जासं, हरिद्वार। गणपति विसर्जन के दौरान पांव फिसल कर युवक गंगा में डूब गया। कनखल राजघाट पर यह हादसा हुआ। धर्मनगरी हरिद्वार में इन दिनों जगह-जगह गणेश पूजन चल रहे हैं। साथ ही विसर्जन का दौर भी शुरू हो गया है।मंगलवार देर रात कनखल क्षेत्र के श्रद्धालुओं का एक दल ढोल नगाड़ों के साथ राजघाट पर गणपति प्रतिमा विसर्जन करने गया था। सीढ़ियों पर खड़े निखिल गुप्ता निवासी कनखल का पांव फिसल गया और वह गंगा में जा गिरे। इससे घाट पर अफरा-तफरी मच गई।गंगा में जलस्तर ज्यादा और चारों तरफ अंधेरा होने के कारण निखिल गुप्ता का कुछ पता नहीं चल पाया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here