देहरादून: देहरादून में मुख्यमंत्री आवास पर कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से शिष्टाचार भेंट की और अपने-अपने क्षेत्रों से संबंधित समस्याओं और विकास कार्यों की मांगें रखी। उन्होंने मुख्यमंत्री से अपने स्थानीय क्षेत्रों की समस्याओं का शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई ।
रविवार को देहरादून मुख्यमंत्री आवास पर कई विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की। इस दौरान विधायक सहदेव पुंडीर, भरत चौधरी, संजय डोभाल, अनिल नौटियाल, खजान दास, सुरेश चौहान, प्रीतम पंवार सहित अन्य प्रतिनिधि उपस्थित रहे।इन विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों से जुड़ी समस्याओं और विकास कार्यों से संबंधित मांगों को मुख्यमंत्री के समक्ष रखा। उन्होंने स्थानीय स्तर पर सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य, पेयजल, ऊर्जा और पर्यटन से जुड़े मुद्दों पर ध्यान दिलाते हुए इनके शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई। मंत्रिमंडल विस्तार की सुगबुगाहट के बीच इस शिष्टाचार भेंट के कई मायने निकाले जा रहे हैं।
-
सीएम धामी ने सभी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्वासन देते हुए कहा कि संबंधित विभागों को शीघ्र निर्देश जारी किए जाएंगे ताकि जनता को समयबद्ध समाधान मिल सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का मुख्य उद्देश्य जनता को त्वरित और पारदर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। जनप्रतिनिधियों की सक्रिय भागीदारी से ही विकास योजनाएं अधिक प्रभावी बन सकती हैं और स्थानीय समस्याओं का समाधान तेज़ी से किया जा सकता है।
-
सरकार का सहयोग करें विधायकमुख्यमंत्री ने विधायकों से आग्रह किया कि वे हाल ही में आपदा प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर जरूरतमंद परिवारों तक सहायता पहुँचाने में सरकार का सहयोग करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार आपदा पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देगी और राहत व पुनर्वास कार्यों को और तेज़ गति से आगे बढ़ाया जाएगा।उन्होंने यह भी कहा कि उत्तराखंड के समग्र और संतुलित विकास के लिए सड़क संपर्क, स्वास्थ्य सुविधाओं, शिक्षा, पर्यटन, पेयजल और ऊर्जा जैसे बुनियादी ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में सरकार लगातार काम कर रही है। जनता की अपेक्षाओं को सरकार तक पहुंचाना जनप्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है और सभी के सामूहिक प्रयासों से प्रदेश को प्रगति के नए आयामों तक पहुँचाया जा सकेगा।