उधमसिंह नगर: कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुनानक स्कूल में आज दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब कक्षा के दौरान अचानक गोली चलने की आवाज गूंज उठी। यहां नौंवी कक्षा के एक छात्र ने अपने शिक्षक पर तमंचे से फायर दी। घायल शिक्षक को तत्काल निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है।
पुलिस के अनुसार, शिक्षक गगन सिंह बीते 15 वर्षों से उधम सिंह नगर जिले के कुंडेश्वरी रोड स्थित गुरुनानक स्कूल में सेवा दे रहे हैं। आज बुधवार दोपहर वे तीसरी घंटी में नौंवी कक्षा में पढ़ा रहे थे। कक्षा समाप्त होते ही गुलजारपुर निवासी एक छात्र ने अचानक अपने बैग से 315 बोर का तमंचा निकाला और शिक्षक पर तान दिया। बचाव का प्रयास करने के बावजूद छात्र ने गोली चला दी, जो सीधे शिक्षक गगन सिंह के कंधे में जा लगी।
स्कूल परिसर में मचा हड़कंप
कक्षा में गोली चलने की आवाज सुनते ही पूरे स्कूल परिसर में हड़कंप मच गया। विद्यालय के अन्य शिक्षक और छात्र तुरंत मौके पर पहुंचे और उनको निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उनका इलाज किया और अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई है। जिसके बाद स्कूल स्टाफ ने घटना की जानकारी पुलिस को दी । सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। स्कूल में लगे सीसीटीवी की फुटेज में छात्र द्वारा फायरिंग की पुष्टि हुई। वहीं, शिक्षक व अन्य स्टाफ ने घटना के तुरंत बाद आरोपी छात्र को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।
छात्र ने शिक्षक से लिया थप्पड़ का बदला,
पुलिस द्वारा की गई प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र ने यह कदम कथित तौर पर शिक्षक द्वारा बीते सोमवार को लगाए गए थप्पड़ से आहत होकर उठाया। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार को शिक्षक गगन सिंह ने उक्त छात्र को थप्पड़ लगाया था, जिसका बदला लेने के लिए छात्र ने शिक्षक पर फायरिंग कर दी।
टिफिन कवर में छिपाकर कक्षा में लाया तमंचा
जानकारी मिली है कि छात्र इस खतरनाक हथियार को अपने घर से लेकर आया था और वो उसे बैग के अंदर टिफिन कवर में छिपाकर कक्षा में लाया था। इस सनसनीखेज घटना ने स्कूल सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस द्वारा फिलहाल इस बात की जांच की जा रही है कि नाबालिग छात्र के हाथ ये तमंचा कैसे लगा। इस घटना के बाद से स्कूल के सभी छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों के बीच दहशत का माहौल है। पुलिस द्वारा इस मामले में छात्र और उसके अभिभावकों से पूछताछ की जा रही है।