केंद्रीय विद्यालय संगठन देहरादून सम्भाग के 17 होनहार मेघावी छात्र छात्राएं बाल वैज्ञानिक के रूप में बेंगलुरु में राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली 30 वीं नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस में भाग लेने के लिए आज रवाना हो गये। इन छात्र-छात्राओं ने संभागीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सम्भाग के 45 विद्यालयों के लगभग 100 बच्चों में अपना स्थान राष्ट्रीय स्तर के लिए सुनिश्चित किया। देहरादून शहर के विभिन्न विज्ञान प्रतिष्ठानों के वैज्ञानिकों व निर्णायकों ने इनका चयन किया।इन बाल वैज्ञानिकों द्वारा बनाये गए प्रोजेक्ट व उपकरण जिसके माध्यम से
समाज के लिए होने वाले योगदान को वैज्ञानिकों ने अत्यंत सराहा। देहरादून संभाग की उपायुक्त सुश्री मीनाक्षी जैन ने बेंगलुरु जा रहे सभी बाल वैज्ञानिकों को व अनुराक्षकों पीयूष निगम व सूर्यकांत वत्स को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की और विजयी होने का आशीर्वाद दिया। सम्भाग की सहायक आयुक्त श्रीमती सुकृति रैवानी ने इन बाल वैज्ञानिकों को संभागीय स्तर पर उनके बेहतरीन प्रदर्शन व सफलता के लिए अपनी शुभकामनाएं दी,व उन्हें इसको इंप्रोवाइज करने के लिए प्रोत्साहित किया।विदित हो कि नेशनल चिल्ड्रन साइंस कांग्रेस की संभागीय प्रतियोगिता के.वी बीरपुर में आयोजित हुई थी जिसे विद्यालय की प्राचार्या श्रीमती बसंती खम्पा के सफल सफल निर्देशन में सुचारू रूप से संचालित कर बच्चों का चयन करने में पूर्ण सहयोग दिया,आज इन बाल वैज्ञानिकों को राष्ट्रीय स्तर में उनकी सफलता की कामना के साथ सभी 17 बाल वैज्ञानिकों को विदाई दी । निम्न बाल वैज्ञानिक बेंगलुरु में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना हुए।