रुड़की के होटल में हुआ विदेशी महिला से दुष्कर्म, पुलिस हिरासत में आरोपी.. जांच शुरू

रुड़की: हरिद्वार जिले के रुड़की में एक विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीड़िता ने गंगनहर कोतवाली पुलिस को सूचना देकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को हिरासत में ले लिया है, वहीं महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया है।

गंगनहर पुलिस के अनुसार बीते बृहस्पतिवार सुबह पीड़िता ने पुलिस कंट्रोल रूम को कॉल कर मामले की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल देहरादून रोड स्थित एक होटल में पहुंची। जहां पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो अफगानिस्तान की नागरिक है। बीते कुछ समय से वो रिफ्यूजी वीजा पर दिल्ली में रह रही है और यहां सूखे मेवों का व्यापार करती है। महिला ने आगे बताते हुए कहा कि बीते बुधवार को वो ट्रेन से दिल्ली से रुड़की आई और उसने एनी व्यापारी को फोन कर होटल बुलाया। जिसके बाद दोनों ने होटल में कमरा लिया। महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे नशीला पदार्थ खिलाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया।

परिचित था दुष्कर्मी

पुलिस पूछताछ में महिला ने यह भी बताया कि दुष्कर्म आरोपी हींग का कारोबार करता है, और वो ड्राई फ्रूट का व्यापार करती है। वे दोनों पिछले 5 महीने से एक-दूसरे को जानते हैं और दिल्ली में बिज़नेस वीजा पर रह रहे थे। जिसके बाद गंगनहर पुलिस ने महिला द्वारा बताए गए शख्स को हिरासत में लिया, उसने पूछताछ में बताया कि वो हींग का व्यापार करता है। उसने बताया उसके पास अफगानिस्तान और तुर्की की नागरिकता है और वर्तमान में दिल्ली के लाजपत नगर के एक गेस्ट हाउस में रह रहा है। आरोपी ने बताया कि वे दोनों एक ही क्षेत्र के रहने वाले हैं।

पुलिस की जांच जारी

पुलिस अब आरोपी से इस मामले में गहन पूछताछ कर रही है। जांच में दोनों के पास वैध वीजा मिलने की पुष्टि हुई है। फिलहाल पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और उससे लिखित तहरीर ले ली है। इस मामले की जाँच करते हुए हरिद्वार फॉरेंसिक टीम ने होटल के कमरे की तलाशी ली वहां से साक्ष्य जुटाए। पुलिस टीम द्वारा होटल के सीसीटीवी फुटेज की भी बारीकी से जांच की जा रही है। रुड़की के सीओ नरेंद्र पंत ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा इस मामले की जांच की जा रही है। मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है क्योंकि महिला के बयान और सीसीटीवी फुटेज में मेल नहीं बैठ रहा है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here