रुद्रप्रयाग: जनपद रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि क्षेत्र से बुधवार को एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया है कि प्राथमिक विद्यालय चंद्रापुरी में तैनात एक शिक्षक ने उसके साथ अनुचित हरकत की।
जानकारी के अनुसार आज बुधवार सुबह करीब 11:30 बजे पीड़िता ने रुद्रप्रयाग जिले के अगस्त्यमुनि थाने में तहरीर दी। पीड़िता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि विद्यालय में मोहम्मद सिद्दीकी नाम के शिक्षक ने उसके साथ अनुचित हरकत की। आरोपी शिक्षक प्राथमिक विद्यालय चंद्रापुरी में तैनात है। आरोपी ने पीड़िता को अपने विद्यालय के छात्रों को कंप्यूटर सिखाने के बहाने से बुलाया। पीड़िता ने बताया जब वो विद्यालय पहुंची वहां उस वक्त कोई भी मौजूद नहीं था। उसी दौरान आरोपी शिक्षक ने उसके साथ गलत हरकत करने का प्रयास किया, जिसका पीड़िता ने विरोध किया।
छात्रा ने भागकर बचाई इज्जत
इसके बाद पीड़िता वहां से भागी और उसने तुरंत परिजनों और ग्रामीणों को इस घटना की जानकारी दी, साथ ही अगस्त्यमुनि थाने में भी आरोपी शिक्षक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई। इस घटना की खबर फैलते ही ग्रामीणों में गुस्सा फूट पड़ा। ग्रामीणों ने थाने पहुंचकर दोषी शिक्षक पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उनका कहना है कि इस तरह के अपराध बिल्कुल भी सहन करने योग्य नहीं हैं और आरोपी को कठोर सजा दी जानी चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि मोहम्मद सिधुकी नाम का ये शिक्षक अपने परिवार के साथ काफी लम्बे समय से अगस्त्यमुनि ब्लॉक के बेडूबगड़ में रह रहा है। इस घटना के बाद आरोपी और उसका परिवार यहां फरार हो चुका है।
अगस्त्यमुनि थाना पुलिस ने पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाने के अधिकारियों का कहना है कि पीड़िता के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपों की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कदम उठाए जा रहे हैं।