उत्तराखंड: मुख्यमंत्री तीरथ कैबिनेट की बैठक आज..APL कार्ड धारकों के लिए हो सकता है बडा ऐलान ……..

उत्तराखंड़ के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत आज कैबिनेट की बैठक में लेंगे अहम फैसले । इस बैठक में किसी एक बड़े फैसले पर लग सकती है मुहर जिसकी सभी जनता को उम्मीद है।बता दे की उत्तराखंड के तमाम APL कार्ड धारकों के लिए बड़ी खबर है। आज सीएम तीरथ सिंह रावत इस मीटिंग में एपीएल कार्ड धारकों को एक साल तक 20 किलो अनाज देने के फैसले पर मुहर लगा सकते है। तथा इसके अलावा प्रति कार्ड धारक को दो किलो चीनी देने के फैसले पर भी मुहर लगने की उम्मीद है।बता दे की इस समय कोरोना संक्रमण के चलते कोविड कर्फ्यू चल रहा है जिसके कारण खाद्यान्न की समस्या आ रही है। वहीं ऐसे में खाद्य विभाग ने कोविड कर्फ्यू को मध्यनजर रखते हुए, एपीएल कार्ड धारकों को सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान से 10 किलो गेहूं और 10 किलो चावल देने का निर्णय किया है। सामान्य दिनों में सिर्फ 5 किलो गेहूं और ढाई किलो चावल ही दिया जाता है। इसके अलावा मंत्रियमंडल की बैठक में एक और फैसला लिया जा सकता है। बैठक में कोरोना संक्रमण वायरस के कारण अनाथ हुए, बच्चों के लिए प्रस्तावित मुख्यमंत्री वात्सल्य योजना पर भी मुहर लगी ने की उम्मीद है। साथ ही एक बड़े अहम फैसले पर मुहर लग सकती है। लोहाघाट नगर पंचायत का दर्जा बढ़ाने का प्रस्ताव भी आ सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here